जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी का मंदिर खुला, सुबह से लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें
लॉकडाउन के बाद पहली बार जयपुर वासियों वह आमजन के लिए खुला गोविंद देव जी का मंदिर। मुख्य द्वार पर हाथ सैनिटाइज कर भक्तों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जयपुर वासियों की आस्था का केंद्र और शहर के आराध्य देव भगवान श्री राधा गोविंद देव जी का दरबार आज से खुला। 8 महीने के इंतजार के बाद गोविंद देव जी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी कतार लग गई।इनमें कई श्रद्धालु ऐसे भी थे जो कि मंदिर परिसर में पहुंचते ही गोविंद देव जी की दर्शन कर भावुक हो गए। श्रद्धालुओं द्वारा हाथ जोड़कर पहली प्रार्थना यही कि जल्द ही कोरोना से मिल रहे कष्ट दूर हो और फिर से खुशियां आए। इसी भाव से मंदिर में गोविंद देव जी की जय जयकार होती रही। और मंदिर में मौजूद मंदिर के सेवादार और कार्यकर्ता मानक चौक पुलिस के साथ मिलकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश देते हुए नजर आए। श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही अंदर आने की अनुमति दी गई और हाथ सैनिटाइज कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया। मंदिर परिसर में गोले भी बना कर रखी रहे थे ताकि दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु एक जगह ही नहीं ठहरे खुद सेवादारों ने मास्क और ग्लब्स लगा कर रखे थे और वही सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस का जाब्ता भी तैनात किया गया।
मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को गर्व है और इसके सामने बने मुख्य पंडाल में आने की अनुमति नहीं दी गई। मंदिर प्रबंधन ने मुख्य पंडाल के बाहर दर्शनों के लिए वेरीगेट लगाया जाए।मंदिर परिसर में प्रवेश करते समय लोगों को जूते चप्पल खोलने की जरूरत नहीं पड़ी इस दौरान सामान्य दिनों की तरह ही लड्डू प्रसाद भंडार तुलसी चंदन वितरण और मंदिर परिक्रमा को बंद रखा गया। मंगलवार से आमजन के लिए गोविंद देव मंदिर खुलने के बाद परिसर में बनी पूजा पाठ के सामान की दुकानें और श्रृंगार की दुकानें फिर से सजी गई यहां मौजूद दुकानदारों का यही कहना था कि जल्दी कोरोना दूर हो और आम जीवन वह व्यापार पहले जैसा सुचारू रूप से हो जाए।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)