कोटा में दौसा मेगा हाइवे पर आजन्दा मोड़ पर कोटा की ओर आ रही कार और सामने से सवाई माधोपुर की ओर जा रही रोडवेज बस में घुमाव पर आमने सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार व बस दोनों क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बेठे आठ जाने घायल हो गये | हदसा होने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया |
दुर्घटना में कार चालक सुनील चौधरी, अमन कुमार पुत्र सुनील चौधरी के सिर व हाथ पर चोट आने से गंभीर घायल हुए है। वहीं गौरव, सुशीलाबाई, तन्वी, दीक्षित, अर्पित कुमार, आर्यन हाथ, पैर में चोट आने से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया | क्षतिग्रस्त बस एवं कार को एक तरफ हटा कर रास्ता बहाल करवाया गया।