भरतपुर के हलैना और छोंकरवाड़ा के बीच बाइक सवार एक परिवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी।स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से घायलों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। घटना में आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया।
बताया जा रहा है की लक्ष्मी अपने दो बच्चों डेढ़ साल की तनिष्का और आठ महीने के हर्षित के साथ अपने पीहर भरतपुर के सूरजपोल चौराहे पर आई हुई थी। उसके पति गोविंद कुमार उसे लेने के लिए उसके पीहर आये थे। वह शाम करीब 7:30 बजे अपने गांव हलैना थाना इलाके के भसीना गांव के लिए एक ही बाइक पर रवाना हुए। हलैना और छोंकरवाड़ा के बीच रॉन्ग साइड से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया। घटना को देख स्थानीय लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। पिता को पता लगा कि, उसके बच्चे की मौत हो गई है तो वह अपने बच्चे के शव को लेकर अस्पताल से निकल गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।