दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि अब उन्हें फॉलो करने वाले यूजर्स का नाम तक जानने लगे हैं। वीडियो में 85 साल के धर्मेंद्र ने इमोशनल मैसेज देते हुए कहा “मैं आप सबके नाम तक अब जानने लगा हूं, दुनिया के कौन से कौने से किस नाम से प्यार भरे पैगाम आते हैं। मैं जुड़ गया हूं आपसे। आप फैमिली है मेरी।”
धर्मेंद्र ने आगे अपने हेटर्स को जवाब देते हुए कहा “सब खुश रहे। जो मुझसे ना खुश है, वह भी खुश रहे। जो मेरी खामिया देखते हैं, वह भी खुश रहे। उनको भी बहुत प्यार, बहुत सी दुआएं। मैं जुड़ा रहूंगा आपके साथ। अब आदत हो गई है आपकी, आप सब बहुत प्यारे हैं जिंदगी का मतलब ही खुशी से जीना है। खुशी से जियो, जोश से रहो। करने वाला वह भगवान है, है ना, तो उसके सहारे जिएंगे। लव यू।”
इससे पहले सोमवार को धर्मेंद्र ने एक बयान में अपनी अपकमिंग फिल्म “अपने 2” के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था “अपने मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। पूरी यूनिट का साझा प्रयास है। आप सब से बहुत प्यार मिला, अब मैं खुश हूं। क्योंकि पूरी फैमिली मेरे बेटे यानी सनी, बॉबी और पोते करण के साथ अपने 2 शूटिंग करूंगा। यह बहुत खास फिल्म होगी, मैं सूट के लिए तैयार हूं।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)