876 स्कूलों की शिक्षिकाओं को मिलेगी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंगजिले की उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप 14 दिसंबर से शुरू होगा। हालांकि कोरोना के चलते इस बार ट्रेनिंग कैंप आवासीय की जगह गैर आवासीय रखे जाएंगे। वही टाइमिंग में भी कटौती की गई है। गैर आवासीय शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक के होंगे। इन प्रशिक्षण शिविर में 10 प्रशिक्षक शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे। समग्र शिक्षा के प्रशिक्षण प्रभारी पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि जिले के 876 स्कूलों में से एक शिक्षिका को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रथम चरण की ट्रेनिंग के लिए 13 बैच बनाए गए हैं। प्रशिक्षण ब्लॉकवार दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते प्रत्येक बैच में 25 प्रशिक्षणार्थियों से ज्यादा को नहीं रखा गया है। प्रथम चरण में 328 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग जनवरी में शुरू होगी। बीकानेर शहरी क्षेत्र स्कूलों की शिक्षिकाओं को महारानी स्कूल में सोमवार से यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
876 स्कूलों की शिक्षिकाओं को मिलेगी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
90
शिक्षिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप 14 दिसंबर से शुरू होगा। हालांकि कोरोना के चलते इस बार ट्रेनिंग कैंप आवासीय की जगह गैर आवासीय रखे जाएंगे। वही टाइमिंग में भी कटौती की गई है। गैर आवासीय शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक के होंगे। इन प्रशिक्षण शिविर में 10 प्रशिक्षक शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे। समग्र शिक्षा के प्रशिक्षण प्रभारी पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि जिले के 876 स्कूलों में से एक शिक्षिका को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रथम चरण की ट्रेनिंग के लिए 13 बैच बनाए गए हैं। प्रशिक्षण ब्लॉकवार दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते प्रत्येक बैच में 25 प्रशिक्षणार्थियों से ज्यादा को नहीं रखा गया है। प्रथम चरण में 328 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग जनवरी में शुरू होगी। बीकानेर शहरी क्षेत्र स्कूलों की शिक्षिकाओं को महारानी स्कूल में सोमवार से यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
previous post