राजस्थान के झालावाड़ जिले में नेशनल हाइवे पर पचोला गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे एक तेज रफ़्तार बेकाबू डम्पर ने एक वैन को रोंद दिया इससे वैन में सवार 9 युवकों की मौत हो गयी वहीं एक गंभीर घायल है जिसका उपचार चल रहा है |
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के माचलपुर से शादी समारोह से लौट रहे 10 युवको की वैन को डंपर ने रौंद दिया। सभी युवक बागरी समाज के हैं। अशोक कुमार पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित पुत्र नंदकिशोर बागरी हेमराज पुत्र बंसीलाल बागरी, सोनू पुत्र भेरूलाल बागरी, दीपक पुत्र जयलाल बागरी, रवि शंकर पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित पुत्र जगदीश बागरी निवासी अकलेरा, राहुल पुत्र भेरूलाल बागरी निवासी सारोला कलां, रामकृष्ण उर्फ राजू पुत्र प्रेमचंद निवासी हरनावदा शाहजी की मौत हो गयी वहीं हादसे में घायल मनीष पुत्र मोहन लाल निवासी अकलेरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारण जानने में लगी हुई है।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com