111
मुनेश गुर्जर जयपुर हेरिटेज की महापौर बनी
जयपुर – जहां एक तरफ जयपुर ग्रेटर में बीजेपी का बोर्ड बना है वहीं अब जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस ने अपना बोर्ड बना लिया है | जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस की मुनेश गुर्जर को महापौर पद पर जीत हासिल हुई है | उन्होंने अपनी निकटतम बीजेपी प्रत्याशी कुसुम यादव को हराया है | जयपुर हेरिटेज में पूर्व से ही कांग्रेस का बोर्ड बनना तय था अब उनकी जीत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है | सभी ने उन्हें जीत की बधाई दी है | ऐसे में अब जयपुर में हेरिटेज में कांग्रेस ने और ग्रेटर ने बीजेपी में अपना बोर्ड बना लिया |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)