Home News कंगना के भाई अक्षत की आज होगी शादी

कंगना के भाई अक्षत की आज होगी शादी

by marmikdhara
0 comment
Kangna Ranaut brother akshat wedding in Udaipur

कंगना के भाई अक्षत की आज होगी शादी

उदयपुर – अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी का जश्न शुरू हो चुका है | बुधवार को गणपति पूजन के साथ ही हल्दी और मेहंदी की रस्म की गई थी | इस समारोह के लिए उदयपुर के होटल लीला पैलेस में आकर्षक सजावट की गई| दुल्हन का परिवार भी उदयपुर पहुंच चुका है | बुधवार सुबह सबसे पहले गणपति पूजन हुआ | पूजा में कंगना के माता पिता और भाई विधिवत रूप से शरीक हुए | इसके पश्चात दोपहर में हल्दी का कार्यक्रम रखा गया | पूरे होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया| इसी शादी के लिए कंगना राणावत का परिवार उदयपुर में रुका हुआ है I हालांकि कंगना हिमाचल से हैं लेकिन उदयपुर में उनकी पारिवारिक जड़े हैं | उदयपुर से ही उनके पूर्वज हिमाचल जाकर बसे थे| इस कारण उन्हें राजस्थान से काफी लगाव है I इसी वजह से इस शादी में राजस्थानी परंपरा व संस्कृति को ध्यान में रखते हुए खास सजावट रखी है | विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अक्षत में रितु परिणय सूत्र में बंध जाएंगे | सुबह 9:15 बजे शादी का मुहूर्त है| इसके बाद रात को डिनर का कार्यक्रम रखा गया है | दूल्हा दुल्हन के साथ परिवार जन कुलदेवी अंबिका माता का आशीर्वाद लेने जगत पहुंचने की संभावना जताई जा रही है| इस कारण पुलिस द्वारा जगत में भी अलर्ट किया गया है | यह भी बताया जा रहा है कि शादी समारोह में बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियों के साथ साथ नामी-गिरामी राजनीतिज्ञों के आने की संभावना है |

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews