दिल्ली में केजरीवाल अमित शाह से करेंगे बैठक
नई दिल्ली – कोरोना के बढ़ते मामलों से मुख्यमंत्री केजरीवाल काफी चिंतित नजर आ रहे हैं I हाल ही में न्यायालय द्वारा भी दिल्ली को कोरोना हब के रूप में तब्दील होने के बारे में चिंता जताई थी| अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग करने जा रही है जिसमें अस्पताल में सुविधाओं की कमी और कोरोना के संदर्भ में उपायों के बारे में चर्चा की जाएगी | दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 7340 नए मामले सामने आए हैं जबकि 94 लोगों की मौत हो गई है | एक्टिव केसों की संख्या 44 हजार से ज्यादा है | दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,82,000 हो गई है | अब तक 7500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है | दिल्ली में लगातार संक्रमण दर बढ़ रही है | ऐसे में इन सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से विस्तृत रूप में चर्चा करेंगे |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)