कोरोना काल में स्कूल नहीं खुलने से पढ़ाई को लेकर हो रही है लापरवाही में बच्चों व अभिभावकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। शिक्षा विभाग द्वारा पिछले दिनों एक आदेश जारी कर कहा गया कि कक्षा 1 से 9 व 11वीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट नहीं किया जाएगा। इन कक्षाओं के अलावा दसवीं और 12वीं की परीक्षा भी होगी। शिक्षा विभाग ने तो सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए “आओ घर में सीखे अभियान” भी शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि वीडियो के आधार पर तैयार पुस्तिकाओं को भी स्कूल से प्राप्त कर उन्हें पूर्ण कर अपने अध्यापक को जमा कराएं।
सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 80 लाख विद्यार्थियों और राजस्थान बोर्ड से संबद्धता प्राप्त 45 निजी स्कूलों के 70 लाख विद्यार्थी प्रभावित होंगे। बिना परीक्षा दिए चालू सत्र में प्रमोट नहीं हो सकेंगे।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)