जयपुर, कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सर्दी शुरू होते ही कोरोना भारत में तेज हो चुका है। इस दौरान राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोनावायरस से संक्रमित हो गये है। शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रघु शर्मा के जल्दी ठीक होने की कामना की है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके कहा, “कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।”
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा,” मेरे सहयोगी मंत्री डॉ रघु शर्मा जी को कोविड-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)