जयपुर, वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री ने राज्यो के मुख्यमंत्रियों की बैठक ली। इस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के बीच स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूत किया है, और इस समय राज्य में हर दिन कोरोना के 30 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑनलाइन बातचीत में यह बात कही।
गहलोत ने कहा राजस्थान राज्य में हर दिन कोरोना की 18 हजार जांच की गई हैं। इस क्षमता को बढ़ाकर अब 30 हजार से अधिक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की शत प्रतिशत जांच RT-PCR से हो रही है जो कि जांच अब तक की सबसे विश्वसनीय जांच है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार ने चिकित्सा स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान दिया है जिसके तहत ऑक्सीजन की व्यवस्था करना, ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाना, आईसीयू और ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड की संख्या बढ़ाना शामिल है।
मुख्यमंत्री ने संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा उठाए गए कदम जैसे पटाखों पर प्रतिबंध, मास्क पहनना अनिवार्य करने के लिए कानून, कई शहरों में नाइट कर्फ्यू और जागरूकता के लिए जन आंदोलन जैसे कदमों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा दी।
हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिमी बंगाल और केरल में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी को लेकर पीएम मोदी ने आज अपनी पहली बैठक में इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बात की। इसके बाद उन्होंने दूसरी बैठक में कोरोना वैक्सीन आने से पहले राजस्थान सरकार की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उन्होंने अपने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वेअभी से वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी रखें।
इस प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह अहम जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)
1 comment
बेहतरीन खबरें