जयपुर – हाल ही के पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस द्वारा साथ नहीं देने से बीटीपी काफी नाराज हो गई है | बीटीपी के विधायक राजकुमार द्वारा यह बताया गया है कि उनके द्वारा कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया गया था | अब पंचायती चुनाव में बीटीपी को हराने के लिए कांग्रेस और बीजेपी एक हो गए हैं जिससे बीटीपी को हार का सामना करना पड़ा है | उनके अनुसार बीटीपी ने कांग्रेस पर भरोसा किया था लेकिन कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया है | उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में जल्दी ही बैठक कर समर्थन वापसी का पत्र कांग्रेस को सौंपा जाएगा | सूत्रों के अनुसार यह नाराजगी डूंगरपुर चुनाव का साइड इफेक्ट है | विधायक राजकुमार रोत के अनुसार अब वह कांग्रेस पर और भरोसा नहीं कर सकते हैं | वर्तमान में सरकार को बीटीपी के विधायकों का समर्थन हासिल है | ऐसे में बीटीपी के इस रुख से राजनीतिक हलकों में हलचल शुरू हो गई है |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)