रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण -रणवीर सिंह के साथ जयपुर से सवाई माधोपुर के लिए हुए रवाना।
मंगलवार का दिन राजस्थान में बॉलीवुड सितारों के नाम रहा। जहां पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। और कुछ ही समय बाद आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नीतू कपूर भी जयपुर पहुंचे। सभी मुंबई से फ्लाइट के जरीए जयपुर पहुंचे। जिसके बाद सभी सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए। सभी के नए साल पर सवाई माधोपुर में रुकने की संभावना है। जिनका रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने का भी कार्यक्रम है। साथ ही सभी सितारे किसी निजी कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद 1 अक्टूबर से रणथंभौर नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए खोला गया था।
सभी बॉलीवुड सितारे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद गाड़ी में बैठकर सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके कुछ साथी उन्हें रिसीव करने पहुंचे। किसी भी सितारे में एयरपोर्ट पर किसी से बात नहीं की, एयरपोर्ट से बाहर आकर सीधे गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। जहां सभी सवाई माधोपुर के एक पांच सितारा होटल में रुकेंगे।
बताया जा रहा है कि सभी बॉलीवुड सितारों का रणथंभौर का ही कार्यक्रम है। उनके साथ आई टीम भी सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो चुकी है।
जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे दीपिका रणवीर मैचिंग आउटफिट में दिखे। दीपिका ने इस दौरान जंप सूट के ऊपर लॉन्ग कोट और लेदर शूज पहने थे। वहीं रणवीर दीपिका से कपड़ों से मैच करते हुए चेक स्वेटर, ओवर कोट और ब्राउन ट्राउज़र में नजर आए। इसके साथ रणवीर कैंप पहने भी नजर आए।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)