उदयपुर के होटलों में 50 हजार से 11 लाख रुपए हुआ 1 दिन का किराया,
राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के चलते इस साल नए साल के जश्न पर कई पाबंदियां लगा दी गई है। ऐसे में हर साल की तरह होने वाले न्यू ईयर सेलिब्रेशन के विशेष आयोजन तो नहीं हो रहे हैं लेकिन झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर में आप इस साल अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को और खास बना सकते हैं। उदयपुर के पांच सितारा होटल में इस साल न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। जहां आप कोरोनावायरस की पालना करते हुए अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं।
इन फाइव स्टार होटलों में पर्यटकों के ठहरने के साथ उनके मनोरंजन के लिए फोक म्यूजिक, फोक डांस, पपेट शो के साथ मैजिक शो का आयोजन किया जाएगा। वहीं 31 दिसंबर की शाम विशेष व्यंजनों से 2020 की विदाई और 1 जनवरी 2021 पर विशेष व्यंजनों से नए साल का स्वागत भी किया जाएगा। इस दौरान आप झीलों के शहर उदयपुर की पिछोला झील में नौका विहार का भी आनंद उठा सकते हैं।
50 हजार से 11 लाख रुपए तक 1 दिन का किराया-
उदयपुर की पांच सितारा होटल में न्यू ईयर के जश्न पर विशेष तैयारियों के साथ होटल के कमरों की कीमतों में भी काफी इजाफा किया गया है। उदयपुर के पांच सितारा होटल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर एक कमरे का किराया 50 हजार से शुरू होकर 11 लाख रुपए तक रखा गया है। इसमें विभिन्न प्रकार के कमरों को शामिल किया गया है। जिनमें सुविधाओं के साथ कीमत में इजाफा किया गया है।
बता देगी झीलों की नगरी उदयपुर का होटल लेक पैलेस उदयपुर दुनिया के बेहतरीन होटलों में से एक है। पिछोला झील के बीच बने इस होटल में नए साल के जश्न के लिए विशेष तैयारियां की गई है। इस बार लेक पैलेस में गत 31 दिसंबर के मौके पर मेहमानों के लिए विशेष व्यंजन तैयार किए गए हैं। जिसमें राजस्थानी जायके के साथ ही चाइनीस कॉन्टिनेंटल फूड भी शामिल है। और इसी के साथ राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा भी परफॉर्मेंस दी जाएगी। और होटल में आए पर्यटकों के लिए विशेष नौका विहार का भी आयोजन किया गया है।
उदयपुर की ही लीला पैलेस होटल में इस साल नए साल के जश्न पर विदेशी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।लीला पैलेस होटल साल 2019 में विश्व का सर्वश्रेष्ठ होटल का खिताब जीत चुका है। हाल ही में अभिनेत्री कंगना रानौट के भाई की शादी भी उदयपुर की लीला पैलेस होटल में ही आयोजित हुई थी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)