बीजिंग, चीन के सबसे अमीर लोगों में एक जैक मा के गायब होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि जैक मा गायब हो गए हैं। उनके लापता होने के पीछे यह अंदेशा लगाया जा रहा है वह सरकारी एजेंसियों के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए जाने पर के बाद से लापता है। इनमें सरकारी एजेंसियों के लिप्त होने की संभावना जताई जा रही है।
इस बारे में फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट का कहना है कि करीब 2 महीने से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में जैक मा को नहीं देखा गया है। इतना ही नहीं, उनके टीवी शो,”अफ्रीका के बिजनेस हीरो”में भी जैक मा की जगह पर किसी और को भेज दिया गया था।इस बारे में अलीबाबा कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जैक मा टीवी शो में शामिल इसलिए नहीं हो पाए क्योंकि वह बहुत बिजी चल रहे हैं ।
लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, जैक मा लापता होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वह मुश्किलों से जूझ रहे हैं। चीन में यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी चीन में अमीर लोग गायब हुए हैं। और वो भी जब जब उन अमीर लोगों ने सरकार या चीनी प्रशासन की आलोचना की है। वहीं , फोर्ब्स की रिपोर्ट की माने तो 2016 से 2017 के बीच चीन के कई बड़े अरबपति गायब हो गए थे और इस दौरान गायब होने वाले लोग कभी दोबारा नहीं देखे गए हैं। इन लोगों के गायब होने को लेकर उनके करीबियों ने जिनमें उनकी पत्नियों, प्रेमियों, व्यापार प्रतिस्पर्धीयो का हाथ माना जा रहा था। हालांकि जो लोग वापस लौट कर आए हैं। उन्होंने कहा है कि वह अपने काम से अपने अधिकारियों की मदद कर रहे थे।
जैक मा को लेकर यह बताया जा रहा है कि नवंबर में जैक मा ने चीन के रेगुलेटर्स और सरकारी बैंकों की जमकर आलोचना की थी। जिसकी वजह से चीनी अधिकारियों ने जैक मा पर पलटवार किया था और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए उनकी कंपनी एंट ग्रुप के आईपीओ को स्थगित कर दिया था।
चीन की एजेंसियों ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप के खिलाफ एंटीट्रस्ट जांच की शुरुआत कर रहे हैं। इसके साथ ही, एंट ग्रुप को कंजूमर फाइनेंस ऑपरेशन को रोकने का आदेश भी दिया गया था।
इससे पहले भी जैक मा एक चीनी कारोबारी को चीनी प्रशासन की आलोचना करने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कारोबारी अचानक गायब हो गया था और काफी समय बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। चीन में यह आम बात है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)