Home News एनएसयूआई प्रदेश सचिव सुनील जाखड़ का जन्मदिन मनाया गया

एनएसयूआई प्रदेश सचिव सुनील जाखड़ का जन्मदिन मनाया गया

by marmikdhara
0 comment

जयपुर – एनएसयूआई राजस्थान के प्रदेश सचिव सुनील जाखड़ के जन्मदिन के अवसर पर जयपुर में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए | इस अवसर पर इंदिरा कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को मिठाई, फल इत्यादि वितरित किए गए | निशांत शर्मा (जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी), राजू चौधरी (जिला महासचिव), विकास कावट, धीरज और विजय इत्यादि कार्यकर्ताओं द्वारा इस अवसर पर सभी कुष्ठ रोगियों को सामग्रियां वितरित की गई| समाजसेवी निशांत शर्मा के अनुसार प्रदेश सचिव सुनील जाखड़ द्वारा समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा जाता रह गया है | ऐसे में उनके जन्मदिन पर उनके आदर्शों को ध्यान में रखते हुए कुष्ठ आश्रम में सामग्री वितरित की गई है | इनके इस कार्य पर आश्रम संचालकों द्वारा उन्हें धन्यवाद दिया गया |

भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews