जीएसटी विभाग ने ट्रेनों को रुकवाकर पार्सल किए चैक, कर चोरी का है मामला।
कोटा रेलवे स्टेशन पर आज जीएसटी विभाग ने छापा मारा।अचानक जीएसटी विभाग की इस छापेमारी से कोटा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप सा मच गया। टीम के आधा दर्जन सदस्यों ने ट्रेन को रुकवा कर पार्सल चेक किए। साथ ही कार्यालय के बाहर रखे हुए पार्सलो को भी खुलवा कर देखा। सूत्रों ने बताया कि एक पार्सल में कपड़े भरे हुए थे। अंदर देखा तो लैपटॉप मिला। फिलहाल टीम के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। और कार्रवाई को लेकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
अचानक हुई इस छापेमारी से हड़कंप सा मच गया। और RPF के जवान भी मौके पर पहुंचे। विभाग की टीम ने सुबह 8:30 बजे जयपुर सुपर ट्रेन में पार्सल को चेक किया। उसके बाद कोटा प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों में निरीक्षण कर पार्सलो की चेकिंग की गई। टीम ने पार्सल फाडकर अंदर रखे सामानों को चेक किया। वही कार्यालय के अंदर व बाहर रखे पार्सल के बारे में भी पूछताछ की गई।
ज्यादातर पार्सल में मोबाइल पार्ट्स थे। जिन्हें खुलवा कर जांच की गई। पार्सल बुक कराने वाले मालिकों से संपर्क किया गया। जीएसटी की कार्रवाई की सूचना मिलने पर सीनियर डीसीएम भी मौके पर पहुंच गए। लगभग 4 घंटे कार्रवाई चली। फिलहाल विभाग के अधिकारियों ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)