तेज रफ्तार बेकाबू कार बिजली के पोल से टकराई, समय रहते एयरबैग खुलने से बच गई कार चालक की जान।
108 एंबुलेंस से हादसे में घायल चालक को पहुंचाया अस्पताल।
जयपुर के बजाज नगर इलाके में टोंक फाटक पुलिया के पास तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकरा गई। समय रहते एयरबैग खुलने से कार चालक की जान बच गई। हादसा गुरुवार सुबह हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटनास्थल पर इकट्ठा हुए लोगों ने कार से ड्राइवर सीट पर बैठे युवक को बाहर निकाला। और 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर बजाज नगर और दुर्घटना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को हटवाया गया। दुर्घटना थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 11:45 बजे हुआ।
दुर्घटनाग्रस्त कार गांधीनगर रेलवे स्टेशन से टोंक फाटक पुलिया की तरफ आ रही थी। तेज रफ्तार कार अंडरपास की तरफ घूम रही थी, तभी किसी दुपहिया वाहन चालक को बचाने के प्रयास में कार बेकाबू हो गई। और पुलिया के नीचे लगे बिजली के पोल से काफी तेज टकरा गई। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे, तब तक चालक को अस्पताल भेज दिया गया था। चालक से बातचीत के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)