102
- तिजोरी मजबूत होने से बच गई करोड़ों की ज्वेलरी, गैस कटर से नहीं काट पाए तिजोरी चोर।
भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में शिवगंज मंडी रोड पर बीती रात चोरों ने ज्वेलरी शॉप के डबल शटर को गैस कटर से काट कर चोरी की। लगभग डेढ़ घंटे तक गायत्री ज्वेलर्स की शॉप के अंदर रहे चोर करीब 5 लाख रुपए के आभूषण चुरा कर ले गए। लेकिन दुकान के अंदर पड़ी तिजोरी को काट नहीं पाए। इससे करोड़ों की ज्वेलरी चोरी होने से बच गई।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 4 चोर वारदात को अंजाम देते हुए दिखें। घटना रात 2 बजे से 3:30 बजे तक की है। चोर बोलेरो गाड़ी से आए और चोरी कर फरार हो गए। दुकान मालिक को पड़ोसियों ने तड़के सुबह फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी अजय कुमार शर्मा और टाउन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का का मुआयना किया। चोर जाते समय एक लाठी व पानी का कैन छोड़ दिया। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। नगरपालिका चेयरमैन विनोद कुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। और सूचना मिलते ही व्यापारिक संगठनों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।व्यापारियों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर रोष जताते हुए व्यापार महासंघ के बैनर तले आंदोलन की घोषणा की है। ज्वेलर सुनील अग्रवाल ने बताया कि चोर करीब 5 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। डिप्टी एसपी अजय कुमार शर्मा ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)