Home Uncategorized शिवसेना ने अपने अखबार सामना में लिखा शरजील को हथकड़ी लगेगी, निश्चिंत रहो।

शिवसेना ने अपने अखबार सामना में लिखा शरजील को हथकड़ी लगेगी, निश्चिंत रहो।

by marmikdhara
0 comment

नई दिल्ली, शिवसेना ने किसान आंदोलन के द्वारा बीजेपी को जैसे ही घेरना शुरू किया। वही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के भाषण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शरजील उस्मानी पर एक्शन की मांग की है। बीजेपी की इस मांग पर शिवसेना ने सामना में संपादकीय लिखकर कहा है कि शरजील को हथकड़ी लगेगी। निश्चित रहो। शरजील को अपने अखबार “सामना” में “लंपट”करार दिया है। वही उसके भाषण को बकवास कहा है। “सामना” में लिखा गया है कि हिंदुत्व के लिए हमारी पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी
सामना में बताया गया था कि”किसी शरजील उस्मानी नामक लंपट ने महाराष्ट्र में आकर कुछ बकवास की है। हिंदुत्व के नाम पर उसने जिस भाषा का प्रयोग किया है। वो महाराष्ट्र सहन नहीं करेगा।”एल्गार “नामक एक टोली पुणे में इकठ्ठा की जाती है। उसके मंच से भड़काने का काम किया जाता है नाम एल्गार, लेकिन काम हिंदुत्व विरोधी पिपहरी बजाना । वहां कोई शरजील उस्मानी नामक युवक आया और उसने इस विषय पर प्रवचन झाड़ा कि हमारे देश का हिंदुत्व सड़ चुका है। उस्मानी ने जो कुछ कहा वह गंभीर है।”
“शरजील पाताल में भी छिपा हो तो उसे खींच कर लाएंगे।”
भाषण देने के बाद शरजील उस्मानी के खिलाफ अभी IPC की धारा 153 ए के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है। उस्मानी पर पुणे के स्वारगेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। उस्मानी पर भारत और हिंदू समाज के खिलाफ उकसाने वाले और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
शरजील को लेकर सामना ने कहा,’महाराष्ट्र में हिंदुत्व का एक पत्ता भी नहीं हिला पाये। समस्त हिंदू समाज को अपमानित करना सेकुलर बात का धंधा मतलब समाज पर लगा कलंक है। शरजील अलीगढ़ के बिल में क्या, पाताल में भी छिपा हो तो उसे खींचकर लाने की हिम्मत महाराष्ट्र पुलिस में है। क्या यह बात फडनवीस को पता नहीं है? कल तक वे भी सत्ताधीश थे। उनके मन में तो महाराष्ट्र पुलिस की क्षमता को लेकर आशंका नहीं होनी चाहिए।
शरजील उस्मानी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में लखनऊ में भी एक केस दर्ज किया गया है। शरजील के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी केस दर्ज करवाया गया है। लखनऊ के ही अनुराग सिंह नाम के व्यक्ति ने यूट्यूब पर अपलोडेड वीडियो के वायरल होने को लेकर केस दर्ज कराया है।
मामला यह है कि शरजील का कथित रूप से घृणा फैलाने वाला जो भाषण का वीडियो सामने आया है। वह 30 जनवरी 2021 का है। पुणे में यलगार परिषद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शरजील ने हिंदू समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थी तथा उसने कहा”हिंदुस्तान में हिंदू समाज बुरी तरह से सड़ चुका है।यही नहीं उसने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।”
शरजील जैसे मूर्ख जो सनातन धर्म के एक अंश को भी नहीं समझ सकते हैं यह धर्म एक वैज्ञानिक धर्म हैं। ऐसे महामूर्ख आरोप लगा रहे हैं कैसी विडंबना है?

हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews