96
- राजस्थान यूनिवर्सिटी के पास गुरुवार देर शाम को हुई वारदात, बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर भागे।
भारत सरकार के पूर्व गृह सचिव, वित्त सचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि का अज्ञात बदमाश मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। घटना गुरुवार देर शाम राजस्थान यूनिवर्सिटी केंपस के पास की है। जब दो बाइक सवार महर्षि से मोबाइल छीन कर भाग निकले। वारदात के तुरंत बाद राजीव महर्षि ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को फोन कर वारदात की सूचना दी।
इसके बाद गांधीनगर थाना प्रभारी नरेंद्र पारिक, गांधीनगर एसीपी राजीव सिंह चौधरी, आदर्श नगर एसीपी नीलकमल मीणा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांधीनगर पुलिस व स्पेशल टीम घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। लेकिन देर रात तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा।
राजीव महर्षि ने बताया कि “कल वह साइकिलिंग कर रहे थे। उनका मोबाइल फोन साइकिल के हैंडल पर लगा हुआ था। वे राजस्थान यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे ही थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछा करते हुए आए और साइकिल के हैंडल पर लगा राजीव महर्षि का मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले। पुलिस छानबीन कर रही है। लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)