पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया है।
जयपुर के बगरू इलाके के धानक्या गांव में गुरुवार को एक युवती की बोरी में बंद लाश मिली है। गांव में सड़क किनारे पेड़ के नीचे पड़ी इस लाश का पता राहगीरों को तब लगा जब उन्हें बोरे से बदबू आने लगी। उसके बाद राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरखोला तो उसमें 30 से 35 साल के बीच की युवती की लाश मिली। लोवर और स्वेटर पहने हुए युवती के चेहरे को हत्यारों ने पूरी तरह बिगाड़ दिया है, ताकि शिनाख्त ना हो पाए। ऐसा लग रहा है कि तेजाब डालकर चेहरे को जलाया गया है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
युवती की हत्या करीब 24 से 36 घंटे पहले होने की आशंका है। हत्या कहीं और की गई है। इसके बाद शव को बोरे में बंद कर रात को गांव के पास रोड पर फेंका गया है। पुलिस को आशंका है कि हत्यारे गाड़ी में भरकर शव को यहां लाए और फेंक दिया।
वैशाली नगर एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने बताया कि युवती की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसका चेहरा पूरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया गया है। शव की पहचान के लिए कपड़ों के आधार पर जयपुर जिले से लापता हुई महिलाओं और युवतियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को शंका है कि युवती बगरू और उसके आसपास के इलाके की हो सकती है। पुलिस का मानना है कि हत्यारे ने शव को जानबूझकर जलाया ताकि उसकी पहचान जल्द ना हो सके।
पुलिस ने युवती की लाश की सूचना आसपास के जिलों और थानों में दे दी है। इसमें बताया कि यूवती का रगं सांवला, शरीर दुबला -पतला व शरीर पर कॉफी कलर का लेडीज कोट और लेगिंग पहनी हुई है। कानों में लॉन्ग, बालिया है। दाहिने हाथ पर स्टार नुमा चार टैटू बने हुए हैं। पुलिस ने कहा कि जिसे भी इस बारे में कोई जानकारी हो वह थानाधिकारी बगरू के मोबाइल नंबर 94 14 27855 पर सूचना दे सकता है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)