उदयपुर में गुरुवार को जीएसटी विभाग की सेंट्रल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14.13 करोड़ की जीएसटी चोरी के आरोपी व्यापारी पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। सेंट्रल जीएसटी टीम के अफसरों ने बताया कि आरोपी पवन कुमार पिछले लंबे समय से फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी चोरी कर रहा था। ऐसे में सेंट्रल GST टीम पिछले 3 महीने से पवन की तलाश में जुटी थी।
पवन शर्मा मुख्य रूप से कबाड़ व्यापारी है, और मूल रूप से पंजाब के गोविंदगढ़ का रहने वाला है। वह उदयपुर और उसके आसपास के जिलों में छोटे कबाड़ी से सामान खरीदता और फिर इसे राजस्थान, गुजरात और दिल्ली से फर्जी बिल बनाता था। इस तरीके से पवन पिछले लंबे समय से जीएसटी की चोरी कर रहा था।
शुरुआती जांच में पता चला कि पवन अब तक 8 से 10 फर्जी कंपनियां बना चुका है। यह सभी कंपनियां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाई गई थी। इसमें 2 महीनों में ही करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन करने की बात भी सामने आ रही है। अब तक 80 करोड़ रुपए के आसपास का ट्रांजैक्शन इन कंपनियों में हो चुका है। उसी आधार पर जीएसटी विभाग ने 14.13 करोड की जीएसटी चोरी का खुलासा किया था। फिलहाल टीम द्वारा पवन से पूछताछ की जा रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)