लेक सिटी के नाम से मशहूर उदयपुर में धीमी हो रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से रफ्तार पकड़ ली है। उदयपुर में मंगलवार को राजकीय जनजाति कस्तूरबा बालिका आश्रम की 16 छात्रा कोरोना संक्रमित मिली। इसके बाद चिकित्सा और शिक्षा विभाग में हड़कंप सा मच गया। उदयपुर के मधुबन स्थित कस्तूरबा बालिका आश्रम को अब सैनिटाइज करवा वहां मौजूद अन्य छात्राओं को आइसोलेट किया जा रहा है ताकि बढ़ते हुए संक्रमण को काबू किया जा सके।
मंगलवार को जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी कस्तूरबा छात्रावास पहुंचे। इस दौरान उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि “शहर में आम जनता की लापरवाही की वजह से फिर से संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कस्तूरबा हॉस्टल की कुल 170 छात्राओं की कोरोना जांच कराई गई थी। इनमें से 16 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक छात्रा की तबीयत ज्यादा खराब है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित छात्राओं को आइसोलेट करने के साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है।”
बता दे कि इससे पहले उदयपुर के प्रज्ञा चक्षु विद्यालय में 25 छात्र कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। अब एक बार फिर उदयपुर में 16 छात्राएं संक्रमित मिली है। ऐसे में संक्रमण के दौर में कोरोना गाइडलाइन के तहत शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई पढ़ाई सवालों के घेरे में आ गई है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)