महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है। इसी बीच नागपुर में प्रशासन द्वारा 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। बता दें कि बीते दिन यहां कोरोना के 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। और वही, पिछले हफ्ते से यहां औसतन संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 मिल रही है। इसी वजह से प्रशासन को यह फैसला लेना पड़ा। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सुविधाओं को ही छूट मिल पाएगी।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 13159 कोरोना संक्रमित मरीज नए मिले हैं। यह 7 अक्टूबर के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। करीब 15 दिन पहले तक यहां पर 5-6 हजार मरीज प्रतिदिन मिल रहे थे। लेकिन यह आंकड़ा अब दोगुना हो गया है। भारत के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या है।
भारत बायोटेक की करोना वैक्सीन कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने इस पर लगी क्लिनिकल ट्रायल की शर्त को भी हटा दिया है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को इसकी सिफारिश भेजी है। अगर कोवैक्सीन को क्लिनिकल ट्रायल से बाहर किया जाता है तो लोगों को इसे लगाने के लिए राजीनामा नहीं देना होगा।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)