जॉन इब्राहिम की अपकमिंग फिल्म “सत्यमेव जयते 2” की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है। अब यह फिल्म 13 मई यानी ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। इससे पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 14 मई यानी ईद के एक दिन बाद तय की गई थी। रिलीज डेट बदलने की जानकारी जॉन इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर सत्यमेव जयते 2 एक नया पोस्टर शेयर कर दी। उन्होंने फिल्म में अपना डबल रोल होने का भी खुलासा किया।
जॉन इब्राहिम ने पोस्टर शेयर कर लिखा “इस ईद, सत्य वर्सेस जय लड़ेंगे इस साल, दोनों भारत मां के लाल। “सत्यमेव जयते 2″ 13 मई यानी ईद के मौके पर रिलीज होगी।” फिल्म के इस नए पोस्टर में जॉन डबल अवतार में नजर आ रहे हैं। सत्यमेव जयते 2 मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी है। फिल्म में जॉन इब्राहिम के अलावा दिव्या कुमार खोसला भी मुख्य भूमिका में हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
सत्यमेव जयते 2 की नई रिलीज डेट सामने आने पर यह साफ हो गया है कि जॉन इब्राहिम ने अब सीधे तौर पर सलमान खान से टक्कर ली है। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म “राधे- यू आर मोस्ट वांटेड भाई” फिल्म भी ईद पर रिलीज होगी। अब देखना यह होगा कि दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है।
सूत्रों के मुताबिक एक्शन को प्रमाणिक दिखाने के लिए जॉन ने लीन फिजिक रखा है। इसके लिए उन्होंने अपना 10 से 12 किलो वजन कम किया था। फिल्म में एक्शन भी बहुत हैं। इससे पहले पार्ट में जॉन ने ट्रक का टायर फाड़ा था। यहां वे बकायदा ट्रकों और ट्रैक्टरों के साथ एक्शन करते नजर आएगें। फिल्म में उन्हें 50 गुर्गो के साथ भिड़वाया गया है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)