स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फार्मासिस्ट के 67 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक कैंडिडेट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फार्मासिस्ट के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 मई तय की गई है।
क्वालिफिकेशन-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक कैंडीडेट्स बी-फार्मा, एम-फार्मा या फार्मा-डी कर चुके हो। इसके अलावा कैंडिडेट के पास 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
एज लिमिट-
इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक एवं योग्य कैंडीडेट्स की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया-
फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन रिटर्न टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इन आवेदनों के शुरू होने की तारीख 13 अप्रैल तय की गई है। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई है। साथ ही लिखित परीक्षा की तारीख 23 मई तय की गई है।
आवेदन फीस-
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस- 750 रूपए
एससी, एसटी और पीएच- कोई फीस नहीं
आवेदन प्रक्रिया-
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)