कोरोना के चलते सरकार ने सीबीएसई स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया। सरकार ने दसवीं की परीक्षाएं रद्द की व 12वीं की परीक्षाएं टाल दी है। 4 मई से शुरू होने वाली दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है। और 12वीं की परीक्षाएं अभी कुछ समय के लिए टाल दी हैं। इस पर सरकार 1 जून को फैसला करेगी।
12वीं के छात्रों के लिए 4 मई से 14 जून तक चलने वाली परीक्षाएं अभी टाल दी गई है। बोर्ड 1 जून के बाद हालात की समीक्षा करेगा और उसी के बाद फैसला लिया जाएगा। अगर परीक्षाएं होती है तो कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को इस बारे में बताया जाएगा।
इसके अलावा दसवीं की परीक्षाएं 4 मई से 14 जून तक होनी थी। यह परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। सभी स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट किए जाएंगे। लेकिन रिजल्ट के साथ। इस रिजल्ट का आधार क्या होगा यह सीबीएसई बोर्ड तय करेगा।
अगर कोई छात्र बोर्ड की ओर से दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं होता तो, वह परीक्षा में शामिल हो सकता है। लेकिन यह परीक्षाएं तब होगी जब इसके लिए देश में हालात सामान्य होंगे।
यह फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल कि बुधवार दोपहर करीब घंटे भर चली बैठक में लिया गया। इससे पहले कई नेता और राज्य सरकार सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षा टालने की मांग कर चुके हैं। कहां जा रहा है कि बैठक में अधिकारियों का सुझाव था कि 12वीं और 10वीं दोनों की परीक्षाएं डाली जाए लेकिन प्रधानमंत्री ने सबके सुझाव सुनने के बाद कहा कि बच्चे पहले ही कोरोनावायरस आन और परेशानी झेल चुकी है ऐसे में दसवीं की परीक्षाओं को रद्द किया जाना चाहिए और 12वीं की परीक्षा को डाला जाना चाहिए।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)