दिवंगत कंपोजर वाजिद खान की पत्नी कमलरूख ने बॉम्बे हाई कोर्ट से मदद की गुहार लगाई है। इस बार मामला प्रॉपर्टी का है। कमलरूख का कहना है कि वाजिद ने 2012 में एक वसीयतनामा बनाया था, जिसमें कमलरूख और उनके बच्चों के नाम प्रॉपर्टी थी। कमल ने कहा कि इस प्रॉपर्टी में उनके अलावा वाजिद के भाई साजिद, उनकी मां या किसी शख्स को पार्टी ना बनाया जाए। बता दें कि मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान ने जून 2020 में कोरोना के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके करीब 6 महीने बाद ही कमलरुख ने परिवार पर गंभीर आरोपों का खुलासा भी किया था।
पिछले हफ्ते जारी किए गए एक आदेश में बाॅम्बे हाईकोर्ट ने साजिद और उनकी मां के नाम एक नोटिस भेजकर 21 अप्रैल तक जवाब मांगा है। कमलरूख की मांग है कि जब तक प्रोबेशन लंबित है तब तक संपत्तियों का प्रभार लेने के लिए इंडियन सेक्शन एक्ट के नियमों के तहत कोर्ट रिसीवर या क्यूरेटर की नियुक्ति की जाए। इस मामले पर अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)