फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (fssai) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 16 अप्रैल से शुरू हो चुका है। योग्य एवं इच्छुक कैंडीडेट्स FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई तक जारी रहेगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 38 पदों पर भर्ती की जाएगी।
क्वालिफिकेशन-
प्रिंसिपल मैनेजर, सीनियर मैनेजर और मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट से जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन, पब्लिक रिलेशन या मार्केटिंग में डिग्री होनी चाहिए। ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर मैनेजर (आईटी) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास टेक्निकल डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया-
इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य कैंडीडेट्स फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट www.fssai.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर इसे रिजेक्ट किया जा सकता है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)