उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट प्रमोशन बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर की 9534 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इन पदों के लिए मेल और फीमेल दोनों कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
क्वालिफिकेशन-
सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होने चाहिए। और फायर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
एज लिमिट-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियम अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन फीस-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 400 रूपए एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन शुरू होने की तारीख 1 अप्रैल व आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है। वही आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख भी 30 अप्रैल रखी गई है।
आवेदन प्रक्रिया-
इन पदों के लिए कैंडीडेट्स बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)