मशहूर थिएटर आर्टिस्ट, बॉलीवुड और टीवी अभिनेता अमित मिस्त्री का मुंबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इंडियन फिल्म टीवी प्रोड्यूसर काउंसिल ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है “टैलेंटेड एक्टर अमित मिस्त्री के निधन की चौंकाने वाली और दुखद खबर मिली। उनके परिवार और दोस्तों के लिए दिली संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
अमित मिस्त्री ने फिल्म “क्या कहना”, “एक चालीस की लास्ट लोकल”, “शोर इन द सिटी”, “यमला पगला दीवाना”, “गली गली चोर है” और “अ जेंटलमैन” जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा टीवी पर “सात फेरों की हेराफेरी”, “दफा 420”, “तेनाली रामा” और “मैडम सर” जैसे सीरियल में भी उन्हें देखा गया था। पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज “बंदिश बैंडिट्स” में उन्हें अहम किरदार निभाया था।
अमित के निधन पर फिल्म और टीवी जगत की कई हस्तियों ने शोक जताया है। कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने लिखा है “मैं एक शो की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार था, अमित मिस्त्री भी जिसका अभिन्न हिस्सा है। उनकी प्रतिभा, उनका नजरिया देखने वाली चीज थी। हमने आज वास्तव में अद्भुत कलाकार खो दिया है। आत्मा को शांति मिले।”
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा है “मैं टूट गया हूं। मैं यकीन नहीं कर सकता। एक प्रिय मित्र स्टेज, टीवी और सिनेमा के शानदार अभिनेता आज कार्डियक अरेस्ट चलते खत्म हो गया। यह अमित की जाने की उम्र नहीं थी। निशब्द हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)