लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल ने जून में होने वाले लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2021 की तारीख में बदलाव करते हुए इसे स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा विभिन्न स्लॉट्स में 29 मई से आयोजित की जाएगी। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 14 जून से किया जाना था।
इस बारे में एक नोटिफिकेशन में बताया कि काउंसिल ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा तारीखों में क्लैश से बचने के लिए परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। दरअसल सीबीआई की परीक्षा 4 मई से आयोजित होने वाली थी। लेकिन कोरोना के कारण बने हालातों को देखते हुए फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। अब परीक्षा को लेकर 1 जून को फैसला किया जाएगा।
एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट searchlaw.in/register-for-the-test के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस 14 मई तक जारी रहेगा। वही परीक्षा की बात करें तो इस साल LAST 2021 ऑनलाइन आयोजित होगी। कैंडिडेट ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध स्टडी मैटेरियल की मदद से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)