मशहूर कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा और संजय दत्त की मिमिक्री के लिए पॉपुलर डॉक्टर संकेत भोसले सोमवार को जालंधर, पंजाब में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। उनकी शादी की पहली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो उनकी दोस्त प्रीति सिमोस ने शेयर की है। प्रीति ने फोटो शेयर करते हुए सुगंधा और संकेत को बधाई दी है। रिपोर्ट की मानें तो सुनंधा और संकेत की शादी के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया गया। इस दौरान वैन्यु में अंदर एंट्री से पहले मेहमानों को एंटीजन टेस्ट से गुजरना ही पड़ा।
डॉक्टर संकेत भोसले पेशे से डॉक्टर भी हैं, और कॉमेडियन भी। उन्हें “द कपिल शर्मा शो” में संजय दत्त की मिमिक्री करते देखा जा चुका है। एक मीडिया से बातचीत में संकेत ने कहा था “बचपन से ही मुझे मिमिक्री करने का शौक है। लोग दिवाली, होली में नए कपड़े खरीदते थे और मैं ‘हम आपके हैं कौन’ की ड्रेस ‘खलनायक’ की कैदी वाली ड्रेस, और वकील की ड्रेस खरीद कर पहना करता था।”
संगीत ने आगे कहा कि “मेरे मां-बाप को मिरी हर हरकत अच्छी लगती थी। लेकिन लाइफ में पढ़ाई भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए मेरे पापा ने कहा पहले पढ़ाई पूरी कर लें, फिर जो मन में हो वह करना। इसलिए मैंने एमबीबीएस किया। बाद में मैंने डर्मोर्लॉजिस्ट की पढ़ाई की। साथ ही स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी हूं।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)