राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इसकी चपेट में आम जनता तो आ ही रही थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इससे पहले चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग, विधायक कृष्णा पूनिया सहित अन्य कई विधायक भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि “कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया है। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह के बाद मैंने खुद को सीकर स्थित अपने निवास पर होम क्वॉरेंटाइन किया है।
बता दे कि इससे पहले चिकित्सा मंत्री सुभाष गर्ग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। विधायक कृष्णा पूनिया संक्रमित होने के बाद कुछ दिनों तक जयपुर के आर यू एच एस में भर्ती रही थी। वही जयपुर के किशनपोल क्षेत्र के विधायक अमीन कागज़ी, मंडावा से विधायक रीटा चौधरी, रामनिवास गावड़िया भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)