बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है। हालांकि यह खबर दीपिका या उनकी टीम की तरफ से अभी तक अधिकारिक रूप से कंफर्म नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों में अपने परिवार से मिलने बेंगलुरु गई थी, तभी वह संक्रमित हो गई है।
इससे पहले मंगलवार दोपहर उनके पिता और पूर्व नेशनल बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण के संक्रमित होने और उनके बेंगलुरु हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर भी सामने आई थी। प्रकाश के अलावा उनकी पत्नी उज्जवला और बेटी अनीशा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि यह दोनों अभी होम क्वॉरेंटाइन में है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश की हालत अभी ठीक है, और उन्हें इस हफ्ते की आखिर तक डिस्चार्ज मिल सकता है।
बता दें कि प्रकाश पादुकोण के दोस्त विमल कुमार के मुताबिक प्रकाश और उनके बाक़ी परिवार में 10 दिन पहले कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए थे। जब उन्होंने टेस्ट कराया तो वह पॉजिटिव पाए गए। पूरे परिवार ने खुद को आइसोलेट कर रखा है। लेकिन हफ्ते भर बाद ही प्रकाश पादुकोण का बुखार कम नहीं हो रहा था, इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अब वे ठीक है और अगले 2 से 3 दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
दीपिका पादुकोण ने कोरोनावायरस महामारी के कारण मेंटल हेल्थ इश्यू से जूझ रहे लोगों के लिए हाल ही में कुछ हेल्प लाइन नंबर भी शेयर किए हैं। ताकि इस दौर में लोगों को अकेलापन महसूस ना हो और ना ही वे जीवन खत्म करने जैसा कोई कदम उठाएं। उन्होंने लिखा कि हम में से लाखों यहां तक कि मैं और मेरी फैमिली भी एक दूसरे से दूर रहते हुए संघर्ष कर रहे हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस मौजूदा संकट में हमारी इमोशनल देखभाल भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। याद रखें आप अकेले नहीं है। हम सभी संकट में आपके साथ हैं। और सबसे जरूरी बात इसमें ही एक उम्मीद है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)