बीते दिनों शादी के बंधन में बंधी कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा के खिलाफ कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। और उन पर FIR भी दर्ज हुई है। आरोप है कि उनकी शादी के समारोह में पाबंदी से ज्यादा भीड़ जुटी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सुगंधा के अलावा संबंधित होटल के प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बता दें कि 9 दिन पहले ही कॉमेडियन और प्लेबैक सिंगर सुगंधा मिश्रा की शादी कॉमेडियन डॉक्टर संकेत भोसले के साथ हुई है। 26 अप्रैल को यह समारोह फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना रिसोर्ट में हुआ था। शादी के 1 दिन पहले ही पहुंचे बारातियों को पूरे 24 घंटे को क्वॉरेंटाइन रहना पड़ा था। जब शादी की तारीख तय हुई थी, तो इसकी पुष्टि करते हुए सुगंधा की मां सविता ने कहा था कि पहले यह शादी दिसंबर में होनी थी। लेकिन कोरोना के कारण शादी की तारीख बार-बार बदलनी पड़ी। परिवार की कोशिश थी कि शादी समारोह बड़ा किया जाए, लेकिन कोरोना के कारण यह काफी प्राइवेट समारोह होगा।
शादी के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। अब शादी के 9 दिन बाद फगवाड़ा के थाना सदर में सुगंधा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अगर पुलिस कार्रवाई पर गौर करें तो सुगंधा और उनके परिवार का यह दावा सिर्फ दावा ही साबित हुआ। एफ आई आर के मुताबिक प्राइवेट कहे जा रहे इस शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जब सरकार की तरफ से 40 से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी थी।
ईएसआई रघुवीर ने बताया कि जीटी रोड पर स्थित क्लब कबाना में शादी समारोह में भीड़ एकत्र करने के संबंध में सुगंधा मिश्रा और होटल के प्रबंधकों पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)