जालौर जिले के सांचौर उपखंड के लाछड़ी गांव में गुरुवार को खोदे गए बोरवेल में 4 साल का बच्चा गिर गया। 90 फीट की गहराई वाले इस बोरवेल के ऊपर से लोहे की तगारी लगाकर इसे ढका हुआ था। बच्चा खेल खेल में हटाकर अंदर देख रहा था, इसी दौरान पांव फिसलने से वह अंदर जा गिरा। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जिसके बाद राहत कार्य शुरू करवाया गया है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जबकि गुजरात से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। बच्चा ऊपर से नजर आ रहा है। जो कुछ बोल भी रहा है। बोरवेल में कैमरा डाला गया है। रस्सी से पानी की बोतल भी पहुंचा दी गई है। जिसके बाद बच्चे ने पानी पिया।
घटना लाछड़ी गांव में नगाराम देवासी के खेत की है। जहां नया बोरवेल खुदवाया गया था। कच्चे बोरवेल को ऊपर से ढका हुआ था। आज सुबह करीब 10:15 बजे नगाराम का 4 वर्ष का बेटा अनिल खेलते हुए बोरवेल को अंदर से देखने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ा और वह अंदर जा गिरा। निकट ही थोड़ी दूर पर खड़े एक परिजन उसे अंदर गिरते हुए देख जोर से चिल्लाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।
थोड़ी देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई। उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव, तहसीलदार देसलाराम, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश सुथार, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य, सरपंच दिनेश राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत एक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की और एक नली के माध्यम से बोरवेल में ऑक्सीजन छोड़ना शुरू करवाया।
प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने से फिलहाल उसे बाहर निकालने का अभियान शुरू नहीं हो पाया है। गांधीधाम से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। उनके पहुंचने में ही 4 घंटे लगने का अनुमान है।इसके बाद सही मायने में राहत कार्य शुरू हो पाएगा। फिलहाल जेसीबी की सहायता से खुदाई करने पर विचार किया जा रहा है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)