जिले के हरनावा में शराब कारोबार को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने सोमवार देर रात एक व्यक्ति की कैंपर से कुचल कर हत्या कर दी गई। वही दो लोगों की टांगे तोड़ देने का सनसनीखेज मामला भी सामने आया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए गच्छीपुरा की राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गच्छीपुरा SHO अब्दुल रउफ मामले में कोई रिपोर्ट नहीं आने का हवाला देते हुए कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं। दूसरी तरफ मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव लेने से साफ इनकार कर दिया है।
हरनावा निवासी केसर सिंह ने बताया कि गांव के शराब ठेकेदारों सहित कुछ लोगों ने सोमवार को उनके परिजनों पर अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप लगाया था। जिसके बाद दिनभर उत्पात मचाया। उनके घरों में पत्थरबाजी की। इस पत्थरबाजी में उनके भतीजे संदीप सिंह पुत्र मूल सिंह का सिर फट गया। इस बात पर देर शाम शराब ठेकेदारों से बात की गई तो वह भड़क गए और अपने गुर्गों को बोलेरो कैंपर सहित अन्य वाहनों में भरकर दोबारा घरों में हमला किया। इस दौरान हमलावरों ने भाग सिंह उर्फ़ भगवान सिंह के ऊपर बोलेरो कैंपर गाड़ी चढ़ा दी। दो तीन बार ऊपर नीचे करते हुए बुरी तरह उसे कुचलते हुए उसकी हत्या कर दी। वहीं मूल सिंह पुत्र अनोप सिंह, विक्रम सिंह पुत्र सुमेर सिंह की टांगे तोड़ दी। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
केसर सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना दी जाने के काफी देर बाद गच्छीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को अपने साथ गच्छीपुरा के राजकीय अस्पताल ले गई। पीड़ित पक्ष सहित सभी घायलों को थाने पर आने को कहा। इस पर पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले कहीं भी आने से मना कर दिया है। फिलहाल शव अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा है। और मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)