राजस्थान के कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में रात को सनसनीखेज मामला सामने आया। ईएसआई हॉस्पिटल के पास एक कार चालक ने खुद की गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते सड़क पर खड़ी गाड़ी आग की लपटो से घिर गई। आज की चपेट में आने से कार चालक पास के नाले में कूद गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाकर बाहर निकाला।
पुलिस व निगम की दमकल मौके पर पहुंचकर दमकल ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने झुलसी हालत में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कार चालक की पहचान तलवंडी निवासी नितिन के रूप में हुई है। फिलहाल युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है। कार में आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्रत्यक्षदर्शी नारायण ने बताया कि वह पास ही दुकान पर बैठे थे। अचानक युवक ने खुद की कार को आग लगा दी। इस दौरान वह खुद भी झुलस गया और पास के नाले में कूद गया। नाले में कीचड़ था। मौके पर मौजूद लोग उसको बचाने के लिए दौड़े। नाले से निकलते वक्त कार चालक ने लोगों से कहा “मैं तो मरने आया हूं।” युवक दिमागी रूप से परेशान बताया जा रहा है। जिसने पारिवारिक तनाव के चलते यह कदम उठाया।
विज्ञान नगर थाना सीआई अमर सिंह ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)