अलवर शहर के रामानंद मार्केट में सोमवार सुबह चोरी छुपे दुकान खोलकर मशीन के उपकरण बेच रहे दुकानदार की खबर लगने पर दुकान को सील कर दिया गया है। वही मौके से एक स्कूटी को भी जब्त किया गया है। नगर परिषद की टीम को सूचना मिली थी कि रामानंद मार्केट में दुकानदार चोरी-छिपे दुकान खोलकर सामान बेच रहा है। जब भी ग्राहक आता है, दुकानदार सामान की बिक्री पर वापस दुकान बंद कर देता था। सुबह जैसे ही शिकायत मिली नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत दुकान को सील कर दिया गया। वहां मिली एक स्कूटी को भी जब्त कर थाने भिजवा दिया गया है।
यह दुकानदार लॉकडाउन के कारण सामान भी महंगे दामों में बेचने लगा था। एक दिन पहले ही परिषद की टीम ने भाव से दोगुने दामों से सामान बेचने वाली दुकान को सील किया था।
परिषद के कर्मचारियों ने बताया कि कुछ लोग गुपचुप दुकान खोल कर सामान बेचकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं। जिनकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई होती है। अलवर शहर में ऐसे 1-2 बाजारों में और भी होता है। वहां पर भी नगर परिषद की टीम की निगाहें है। अब गाइडलाइन का कहीं भी उल्लंघन मिला तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
राज्य सरकार ने 8 जून तक लाॅक डाउन को बढ़ा दिया है। आमजन को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गाइडलाइन का पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर सरकार व प्रशासन का साफ कहना है कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)