अलवर के खेड़ली कस्बा क्षेत्र में अलवर-भरतपुर सीमा पर अलीपुर मोड़ के पास एक वाहन को पुलिस ने रोकना चाहा तो उसमें सवार बदमाश नाका तोड़ते हुए भाग गए। दूसरे नाके पर भी यही हुआ। जब टोल नाके पर रोकने का प्रयास किया, तो भी बदमाश नहीं रुके। बीच में एक जगह पुलिस पर फायरिंग भी की गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों को नहीं पकड़ सकी। जबकि टोल नाके के फुटेज में वाहन नाके को तोड़ते हुए निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे अखैगढ़ मोड़ पर मौजूद नाकेबंदी पर पुलिसकर्मी प्रत्येक आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक टाटा 407 गाड़ी तेजी से बैरियर को तोड़ते हुए निकल गई। इसकी सूचना अलीपुर मोड़ नाका पुलिस को दे दी गई। वहां भी गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस पर फायर कर गाड़ी को भगा कर ले गए। फायर की आवाज सुनकर पास ही मौजूद अलीपुर टोल टैक्स कर्मी सचेत हो गए। टोल पर गाड़ियों को रोकने की कोशिश की। यहां पर भी बदमाश टोल टैक्स बैरियर को तोड़ते हुए पथेना की तरफ निकल गए।
इसकी सूचना आगे खेड़ली मोड़ भुसावर पुलिस को दी गई। लेकिन गाड़ी उससे पहले ही किसी अन्य रास्ते से पार हो गई। मामले में पुलिस को गाड़ी के नंबर और गाड़ी में क्या था इसकी पक्की जानकारी नहीं लग पाई है। घटना के पीछे गो तस्करों के हाथ होने का अनुमान है। फिलहाल अभी जांच की जा रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)