राजस्थान में 8 जून तक रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन लागू है। इसके तहत सार्वजनिक आयोजनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद भी लापरवाह लोग बड़े आयोजन कर रहे हैं। ऐसा ही मामला राजसमंद के रेलमगरा में सामने आया है। जहां कोलपुरा गांव के मोहनलाल जाट की बेटी की शादी में 1000 लोगों के खाने का आयोजन किया जा रहा था।
राजसमंद जिला प्रशासन को जैसे ही मोहनलाल के घर में हो रहे आयोजन की सूचना मिली, उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन की कार्रवाई देख वहां मौजूद टेंट कर्मी मौके से भाग निकले। वही उपखंड अधिकारी ने आयोजन करता मोहनलाल के खिलाफ 100000 रूपए का जुर्माना लगा मौके पर ही वसूल किया। इसके साथ ही पुलिस ने मेहमानों के लिए बनकर तैयार दाल, बाटी, रायता नष्ट किया। साथ ही शादी समारोह के लिए सजाए गए सामीयाने को भी हटाया।
उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर ने बताया कि मोहनलाल द्वारा शादी समारोह की अनुमति जिला प्रशासन से दी गई थी। जिसमें उसने सिर्फ 11 लोगों की मौजूदगी में बेटी की शादी करने की बात कही थी। जब जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तब वहां 100 से अधिक लोग मौजूद थे। जबकि 1000 से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार हो रहा था। जिसके बाद मोहनलाल के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही हमने शादी समारोह में सम्मिलित होने वाले हलवाई, टेंट व्यवसाई को भी पाबंद किया है ताकि भविष्य में इस तरह के आयोजन को रोका जा सके।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)