तारक मेहता उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक ने आर्थिक तंगी से जूझने का दावा करने वाली खबरों को नकारा है। उन्होंने बातचीत में कहा कि “मैं अपने पोते- पोतियो के साथ वक्त इंजॉय कर रहा हूं। मेरे बच्चे हर तरह के जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। न मैं बेरोजगार हुआ हूं, और ना ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा हूं।”
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घनश्याम नायक ने कहा “मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस तरह की नेगेटिविटी क्यों फैलाते हैं। मैंने शो से ब्रेक नहीं लिया है। हालात ऐसे हैं कि सीनियर एक्टर्स महाराष्ट्र से बाहर शूटिंग के लिए नहीं जा सकते। हम सुरक्षा प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं। और निर्माताओं ने जो निर्णय लिया वह हमारे हित में ही है। मैं बेरोजगार नहीं हुआ, हूं टीम हमारा ख्याल रख रही है। और उम्मीद है कि जब वे मुंबई आ जाएंगे तब हम शूटिंग फिर से शुरू कर देंगे।”
बता दें कि पिछले साल सितंबर में 76 साल के घनश्याम नायक की गले की सर्जरी हुई थी। उनके गले से 8 गाठे निकाली गई थी। इसके बाद तकरीबन 3 महीने तक उनका इलाज चला। सेहत में सुधार होने के बाद दिसंबर से वे फिर काम पर लौट आए थे। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते शो की शूटिंग महाराष्ट्र से बाहर हो रही है। और सीनियर सिटीजन होने की वजह से मेकर्स ने उन्हें साथ ना ले जाने का फैसला लिया है।
घनश्याम नायक ने कहा कि “मैं आखरी सांस तक काम करना चाहता हूं। लेकिन पिछले साल से चीजें सही नहीं चल रही है। पहले लॉकडाउन में सरकार ने 65 साल के ऊपर के एक्टर्स को शूट की इजाजत देने से इनकार किया। जिसकी वजह से हम चाह कर भी काम नहीं कर सकते थे। जब स्थिति थोड़ी काबू में आई तो मेरी तबीयत सही नहीं थी। मेरा कैंसर का इलाज चल रहा था। इस समय में निर्माता आसिफ मोदी मेरी बहुत मदद कर रहे हैं। चाहे शूट करूं या नहीं, हर महीने मेरे अकाउंट में पैसे डाल देते हैं। कभी किसी चीज की कमी नहीं होने देते। इस बात के लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)