आम तौर पर घर में नेगेटिव एनर्जी आने की बहुत सारी वजह होती हैं और पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए व्यक्ति को बहुत से उपाय करने पड़ते हैं। मगर अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 आसान से उपाय जो देखते देखते आपके घर की नेगेटिव एनर्जी दूर कर देंगे। जानिए क्या हैं ये उपाय…
1. ऐसे छू भी नहीं पाएगी नेगेटिव एनर्जी
आपके घर के खिड़की और दरवाजे बाहरी ऊर्जा प्रवेश करने माध्यम माने जाते हैं, सबसे जरूरी है इन स्थानों को साफ और शुद्ध रखना। इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में 5 नींबू निचोड़कर, एक कप नमक और लगभग चौथाई कप सफेद सिरका डालकर, इस मिश्रण से घर के सभी खिड़की और दरवाजों को साफ कर दें। यकीन मानिए आपके घर को नेगेटिव एनर्जी छू भी नहीं पाएगी।
2. किचन में ऐसा न होने पाए
आपके घर की किचन पर घर के सदस्यों का स्वास्थ्य निर्भर करता है। ध्यान रहे कि गैस स्टोव गलती से भी गंदा न छूट जाए। इसके गंदा रहने से आपके स्वास्थ्य के साथ ही आपकी आर्थिक तरक्की भी प्रभावित हो सकती है।
3. कमरों में करें यह उपाय
कमरों से सभी प्रकार की नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए आप सुगंधित धूपबत्ती और अगरबत्ती जला सकते हैं। ऐसा करने से आपको रात्रि में नींद भी अच्छी आएगी।
4. बेडरूम में करें यह उपाय
बेडरूम में चारों कोनों पर थोड़ा-थोड़ा नमक छिड़क दें। 48 घंटे के बाद चारों कोनों में फिर से नमक छिड़क दें। इससे पूरे कमरे की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी। यहां तक कि कोई व्यक्ति बीमार भी उस कमरे में रह चुका होगा तो उसका असर भी खत्म हो जाएगा।
5. ऊर्जा को जागृत करने के लिए
आप अपने घर में निष्क्रिय पड़े ऊर्जा के स्रोतों को फिर से जागृत करने के लिए रोजाना कम से कम 3 बार घर के सभी हिस्सों में घंटी बजाएं। इस उपाय से लाभ अवश्य होगा।
6. टॉयलट होने चाहिए ऐसे
घर के सभी टॉयलेट के दरवाजों को हर वक्त बंद रखना चाहिए और सभी टॉयलट के ढक्कन भी बंद रखने चाहिए। फेंगशुई के अनुसार, ऐसा करने से पॉजिटिव ‘ची’ नेगेटिव एनर्जी के प्रभाव से दूर रहती है।
7.मोमबत्ती का उपाय
पुराने समय से घर की नेगटिव एनर्जी को दूर करने के लिए मोमबत्ती का प्रयोग किया जाता रहा है। आप रोजाना अपने घर में कम से कम एक मोमबत्ती जरूर जलाएं। विशेषकर योग या ध्यान करते वक्त जलाने से लाभ भी होता है और मन को भी शांति मिलती है।
8. सेलेनाइट पत्थर रखें इन स्थानों पर
खिड़की और दरवाजों पर आप सेलेनाइट पत्थर रखकर वहां से आने वाली नेगेटिव एनर्जी को रोक सकते हैं। यह एक प्रकार का सफेद रंग का सल्फेट से बना पत्थर होता है जो प्राकृतिक रूप से अशुद्धियों को खत्म कर सकता है।
9. कमरों में रखें ताजे फूल
कमरों में ताजे फूलों के गुलदस्ते रखने से हर प्रकार की खराब ताकतों का नाश होने लगता है। फूलों की महक मन को खुश करने के साथ ही आत्मिक तौर पर भी शांति का एहसास कराती है।
10. मुख्य द्वार होना चाहिए ऐसा
अक्सर देखने में आता है कि लोग अपने घर के अंदर तो बहुत सफाई कर लेते हैं और घर को सजा लेते हैं, लेकिन मुख्य द्वार के बाहर के स्थान की अनदेखी कर देते हैं। जबकि वास्तु के अनुसार, सभी सकारात्मक ऊर्जा मुख्य द्वार से ही अंदर आती हैं तो घर का मुख्य द्वार सबसे साफ-सुथरा रहना चाहिए।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. कृष्ण कांत लवानिया
कॉल एंड व्हाट्सएप्प
8058574443
8057574443