भरतपुर, जेसीआई भरतपुर सेंचुरी के अध्यक्ष निखिल खंडेलवाल ने बताया कि दिनांक 9/7/21 धीमर मोहल्ला बी नारायण गेट के पास भरतपुर में एक दुकान का निर्माण करवाकर शुभारंभ भी कराया। अध्यक्ष ने बताया कि यह दुकान रोजगार कार्यक्रम के तहत गरीबों की सहायता करने के उद्देश्य से प्रदान की गई है। अध्यक्ष ने बताया यह दुकान परिवार में 4 साल की बेटी के लिए समर्पित की गई है। जेसीआई भरतपुर सेंचुरी उस 4 साल की बेटी का इलाज करा रहा है और उसके परिवार को कोई परेशानी ना आए इसलिए उन्होंने एक दुकान बना कर परिवार को लालन पोषण करने के लिए प्रदान की है।
इस मौके पर उपस्थित डॉ राजेश गोयल ने कहा कि जेसीआई भरतपुर सेंचुरी द्वारा इस तरह के कार्य समय-समय पर किए जाते हैं। बहुत अधिक सराहनीय है। एक 4 साल की बेटी के लिए उसके इलाज के पैसा मुहैया कराया तथा उसके लालन-पालन में कोई परेशानी ना आए इसलिए परिवार को दुकान भेंट की जिसकी आयुक्त राजेश गोयल ने प्रशंसा की।
इस मौके पर उपस्थित जेसीआई भरतपुर सेंचुरी के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, महेश सक्सेना एवं सदस्य एडवोकेट अभिषेक जैन, बूथ लेवल अधिकारी घनश्याम सैनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भारत कालरा मौजूद रहे। सभी अतिथि गणों ने कार्यक्रम में पधार कर दुकान का शुभारंभ कराया।
जेसीआई भरतपुर सेंचुरी ने रोजगार कार्यक्रम के तहत एक दुकान को शुभारंभ कराया।
143