शिवदासपुरा में हुए हिट एंड रन के मामले का खुलासा 24 घंटे के बाद पुलिस ने कर दिया। 130 जवानों की टीम ने 20 किलोमीटर में लगे 53 प्राइवेट और 105 कैमरों की 14 घंटे फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को ट्रैप कर लिया है। फुटेज में साफ है कि युवक कार (RJ45 CJ 9461) की छत पर चाकसू निवासी गंगालाल का शव लेकर भाग रहा था। इस बारे में एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश का कहना है कि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया यही माना जा रहा है कि युवक की मौत हादसे में हुई है।
पुलिस कर रही है हर एंगल से जांच-
पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि आखिर कार चालक हादसे के बाद शिप्रापथ इलाके में गलियों में जो चक्कर लगा रहा था? कार चालक की तलाश की जा रही है। पहली नजर में यही लग रहा है कि युवक की मौत हादसे में हुई है। शिवदासपुरा पुलिस की जांच में आया है कि कार झोटवाड़ा स्थित जोशियों का मोहल्ला निवासी अंकित अग्रवाल तथा उसके साथी है। पुलिस अंकित और उसके साथी की तलाश में छापामारी कर रही है।
कार झोटवाड़ा निवासी अंकित अग्रवाल के नाम पर है रजिस्टर्ड-
कार नंबर के आधार पर पुलिस अंकित अग्रवाल के घर पहुंची। जहां पर वह नहीं मिला। अब पुलिस के साथ ही परिजन भी अंकित की तलाश कर रहे हैं। अंकित बैंक से फाइनेंस कराने का काम करता है। 150 सीसीटीवी कैमरे पर खंगालने के बाद पुलिस को शिप्रापथ एसएफएस में लगे 1 सीसीटीवी कैमरे में कार की फुटेज मिली है। जो शनिवार रात 11:44 की है। करीब 20 सेकंड इस फुटेज में युवक अचेत अवस्था में कार की छत पर गिरा हुआ है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर एक्सीडेंट के बाद कार चालक शिप्रापथ एसएफएस की ओर कार को लेकर क्यों गया। कार चालक के पकड़े जाने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा।
आरोपी कार चालक को SFS में चौकीदार ने भी रोकने का किया था प्रयास-
बता दे कि मामले में चौकीदार ने SFS में तेजी से आई कार को रोकने का प्रयास किया था। हालांकि कार चालक बिना रुके ही कॉलोनी में घुस गया। मगर कॉलोनी के शेष रास्ते बंद थे। ऐसे में कार चालक कार को घुमा कर वापस लाया तो चौकीदार ने कार को दोबारा रोकने का प्रयास किया। इस दौरान चौकीदार ने कार के नंबर भी नोट किए। कार चालक भाग रहा था कि इसी दौरान कार की छत से युवक लहूलुहान अवस्था में नीचे गिरा। इस पर चौकीदार ने पुलिस को सूचना देकर कार के नंबर दिए। इसी आधार पर पुलिस कार मालिक तक पहुंच सकी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)