सीकर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर कार लूटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब शहर में भरे बाजार में एक व्यापारी का कार का शीशा तोड़कर 10.32 लाख रुपए की लूट की गई। व्यापारी रोजाना की तरह कार को एक तरफ खड़ी करके मंदिर में दर्शन करने के लिए अंदर गया ही था और 5 मिनट बाद वापस लौटने पर गाड़ी का कांच टूटा देखा। कार के अंदर रखे 10.32 लाख रुपए से भरा बैग गायब था। सूचना पर एएसपी, सीईओ और थाना अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
सीसीटीवी में वारदात के दौरान तीन बदमाश एक बाइक पर आते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस को यकीन है कि इन्हीं तीनों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस का मानना है कि चंद सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर फरार होने वाले बदमाशों ने व्यापारी की रेकी की होगी।
मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम-
बावड़ी गेट का व्यापारी अमित पंसारी रोजाना की तरह कार से घंटाघर के पास श्री कृष्ण सत्संग भवन में दर्शन करने पहुंचा था। सुबह करीब 11:30 बजे की यह वारदात है। गाड़ी को उन्होंने मंदिर के सामने ही खड़ी कर दी। गाड़ी खड़ी करने के बाद जैसे अमित पंसारी मंदिर की तरफ गए पीछे से मोटरसाइकिल पर आए लुटेरों ने कार के आगे का दाएं तरफ का ग्लास तोड़कर कार में रखा रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
5 मिनट में दिया वारदात को अंजाम-
अमित के बड़े भाई महेंद्र पंसारी ने बताया कि अमित का झुंझुनू बाईपास पर हौंडा कंपनी का शोरूम है। रोजाना की तरह वह घर से गुरुजी के दर्शन करके शोरूम पर जा रहा था। पल्सर बाइक पर तीन लड़के उसका पीछा कर रहे थे। इसकी जानकारी उसको नहीं थी। मुश्किल से 5 मिनट का समय रहा होगा, जब वह कार खड़ी कर के दर्शन कर लौट आया था। इस बीच ही वारदात हो गई।
बाजार में सत्यनारायण पंसारी के नाम से दुकान भी है। जब अमित दर्शन करने जा रहा था, तो वह पहले दुकान के आगे से निकला। वहां पर उसने कार को धीमे करते हुए कहा था कि वह शोरूम पर जा रहा है। उसने कार फिर आगे बढ़ा दी। बाइक पर भी एक युवक कार के पीछे भागा था। माना जा रहा है कि वह कार को वही रोकने के लिए इंतजार कर रहे थे।
मौके पर संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री राम प्रसाद मिश्रा व अन्य व्यापारी गण भी पहुंचे। वारदात को देखकर पुलिस का मानना है कि बदमाश पिछले कई दिनों से व्यापारी पर नजर रखे हुए थे। घर से व्यापारी रवाना होने से लेकर मंदिर तक बदमाश पीछा कर रहे थे। अमित पंसारी का कहना है कि बैग में 10.32 लाख रुपए थे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)