भरतपुर,अस्तित्व की उड़ान संगठन की प्रदेश प्रवक्ता नेहा जैन ने बताया कि कुछ समय पूर्व महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल गोपालगढ़ मैं आयोजित महिला सशक्तिकरण की कार्यशाला में पधारे। नगर निगम आयुक्त डॉ राजेश गोयल द्वारा बालिकाओं के लिए सुलभ शौचालय बनाने की जो घोषणा की थी । उसको पूर्ण करने पर आज नगर निगम आयुक्त डॉ राजेश गोयल जी का महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती भावना धनकर के नेतृत्व में विद्यालय परिवार द्वारा साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई। इसी कड़ी में विद्यालय परिवार द्वारा आयुक्त नगर निगम को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार से रेनू कुंतल, विजय सिंह गार्गी, त्रिलोकी सिंह, राजीव सिंह, कुलदीप सिंह, अभय फौजदार, गौतम सिंह, दलवीर सिंह एवं अस्तित्व की उड़ान संगठन के पदाधिकारी विशिष्ट लोक अभियोजक अभिषेक जैन तरुण जैन त्रिलोक जैन नीरज शर्मा एडवोकेट राकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।